किच्छा पुलिस द्वारा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज करने से भड़के कांग्रेसी कार्यवाही मांग की : हिमांशु गावा

खबरे शेयर करे -

किच्छा पुलिस द्वारा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज करने से भड़के कांग्रेसी। विगत शुक्रवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय और बिजली विभाग के एसडीओ के बीच किच्छा में हुए विवाद के बाद किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से कांग्रेसी भड़क गये है। कांग्रेसियों ने किच्छा कोतवाली पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं के दवाब में कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पिछले 4 दशकों से समाजसेवा के कार्य करता चला आ रहा है। वह सम्मानित जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी भी है। परन्तु भाजपा के नेताओं के दवाब में किच्छा कोतवाली पुलिस ने बिना निष्पक्ष जांच किए एक तरफा कार्यवाही करते हुए दिनेश चंद्र गुरुरानी के झूठे और मनगढ़त निराधार आरोपों के आधार पर डा० गणेश उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा कांग्रेसी नेता द्वारा दी गयी तहरीर पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। यदि जल्द ही बिजली अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो किच्छा कोतवाली का घेराव करते हुए जन आन्दोलन किया जायेगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *