विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर आईआईएम मैं छात्रावास की सुविधा देने देने, सड़क निर्माण व क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़े जाने की मांग की
काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर आईआईएम में छात्रावास की सुविधा देने, सड़क निर्माण व क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़े जाने की मांग की है। पत्र में विधायक चीमा ने कहा कि काशीपुर में 11 साल पहले भारतीय प्रबंध संस्थान की स्थापना हुई थी। संस्थान में वर्तमान में 250 कर्मचारी और करीब सात सौ छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न प्रांतों से आकर यहां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन संस्थान में छात्रावास की सुविधा नहीं है। वहीं रामनगर रोड पर केलामोड़ से कुंडश्वरी चौक तक संस्थान का सात किमी लंबा मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है। उन्होंने कहा कि छात्रावास की सुविधा न होने से यहां कार्यरत स्टाफ व छात्र संस्थान से बाहर किराये के मकानों में रह रहे हैं। अपने दोपहिया वाहनों से आवागमन करते हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण छात्र हादसे का शिकार हो रहे हैं। कुछ दिन पहले इसी मार्ग पर बिहार के छात्र की हादसे में मौत हो गई थी। विधायक ने संस्थान में छात्रावास, मुख्य सड़क का निर्माण व क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ने की मांग की है।