कुंडेश्वरी स्थित किसान इंटर कॉलेज की शीतल भारती ने जेईई की एडवांस परीक्षा में 4332 रैंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया
काशीपुर। किसान इंटर कॉलेज की शीतल भारती ने जेईई एडवास की परीक्षा में 4332 रैंक लाकर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। ढकिया नंबर एक निवासी शीतल भारती ने वर्ष 2021 में इंटर की परीक्षा 460/500(92 प्रतिशत) और हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2019 में 463/500(92. प्रतिशत) अंको से किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी से पास की। शीतल भारती ने विषम परिस्थति में भी अपने इंजीनियर बनने के सपने को पूरा किया। शीतल भारती को वर्तमान में राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, राउरकेला में मैकेनिकल इंजीनियर में प्रवेश मिला है। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ किरण सिंह एवं समस्त अध्यापकों में बहुत खुशी है कि किसान इंटर कॉलेज की छात्रा ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।