Homeउत्तराखंडविषय : उत्तराखंड की योग प्रशिक्षिका मंजू राणा को मिला श्री बीकेयस...

विषय : उत्तराखंड की योग प्रशिक्षिका मंजू राणा को मिला श्री बीकेयस अयंगर योग भूषण अवॉर्ड।

Spread the love

विषय : उत्तराखंड की योग प्रशिक्षिका मंजू राणा को मिला श्री बीकेयस अयंगर योग भूषण अवॉर्ड।

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ व अखिल भारतीय योगासन स्पोटर्स फेडरेशन की ओर से अयोध्या में योग महाकुंभ 2024 का आयोजन हुआ। जिसमें योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले योग चिकित्सको और शिक्षको को सम्मानित किया गया।
इस क्रम में उत्तराखंड राज्य से योग प्रशिक्षिका मंजू राणा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा एवं अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी द्वारा सयुक्त रूप से श्री बीकेयश अयंगर योग भूषण अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। वर्तमान में योग प्रशिक्षिका मंजू राणा रूद्रपुर शहर के जेसीज पब्लिक स्कूल में योग प्रशिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।

योग प्रशिक्षिका मंजू राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि योग महाकुंभ में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संपूर्ण भारत देश से करीब 300 योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें उत्तराखंड राज्य से चयनित किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री अगुस इंद्र उदयना, इंडोनेशिया के वेदमूर्ति पवन दत्त, अवध प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर, राममंदिर न्यास के सदस्य अनिल मिश्रा, भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष राम महेश मिश्रा उपस्थित रहे।

इस उपलब्धि पर सेक्रेटरी जनरल व इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर ऑफ पतंजलि योगपीठ डॉ. जयदीप आर्य एवं योगासन भारत जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. आरती पाल, जेसीज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरजीत सिंह ग्रोवर, प्रधानाचार्य, जिला जू–जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, महासचिव ऋषि पाल भारती, चेतन धीर, शेखर सक्सेना, कमल सिंह, प्रिया विश्वास, लोरी, शिवानी सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी।


Spread the love
Must Read
Related News