होली चाइल्ड स्कूल के क्रिकेट मैदान में
सी॰ डी॰ बत्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारम्भ
होली चाइल्ड स्कूल के क्रिकेट मैदान में अनिल कुम्बले द्वारा संचालित टेन्विक स्पोर्टस के सहयोग से सी॰डी॰ बत्रा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री यशवंत सिंह, ए॰आई॰जी॰-कारागार, उत्तराखण्ड व डा॰ नागेन्द्र शर्मा, खेल अधिकारी एवं सचिव खेल बोर्ड-उत्तराखण्ड ने फीता काटकर किया। यह प्रतियोगिता दिनाँक 10 मई 2023 से 15 मई 2023 तक चलेगी। इसमें रूद्रपुर व बिलासपुर क्षेत्र के स्कूल की क्रिकेट टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मिल्टन एजूकेशन अकाॅदमी, बिलासपुर व जे॰ के॰ कान्वेन्ट स्कूल, बिलासपुर के बीच हुआ। इस मैच का टाॅस मिल्टन एजूकेशन अकाॅदमी ने जीता व पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। इनके मध्य हुए रोमांचक मैच में मिल्टन एजूकेशन अकाॅदमी की टीम विजेता रही। दूसरा क्रिकेट मैच आर॰ए॰एन॰ पब्लिक स्कूल, बिलासपुर व विज़डम पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर के मध्य हुआ जिसमें आर॰ए॰एन॰ पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यशवंत सिंह ने अपने संदेश में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से अनुशासन में खेलने के लिए प्रेरित किया तथा आशीर्वाद दिया और विशेष अतिथि डा॰ नागेन्द्र शर्मा विद्यालय के क्रिकेट मैदान की व्यवस्था देखकर बहुत खुश हुए और अपने संदेश में सभी खिलाड़ियों को अपना बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विजेता क्रिकेट टीम को अपनी ओर से बैट देने घोषणा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिन्टू दूबे ने बताया कि अनिल कुम्बले द्वारा संचालित टेन्विक स्पोटर््स अकादमी के अन्र्तगत बच्चों को इस अकादमी के विशेष कोचों द्वारा क्रिकेट, बैडमिंटन व टेबल टेनिस की कोचिंग दी जा रही है जिससे कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी आगे बढ़ रहे हैं। इस अकाॅदमी के सहयोग से इन्टर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आॅयोजन किया गया है, आगे भी इसी प्रकार से बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आॅयोजन किया जाएगा जिससे कि एक स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छे खिलाड़ी आगे आ सकें।
इस अवसर पर होली चाइल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं श्रीमति मंजू अधिकारी, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख- श्री सुधाकर सिंह, टेन्विक स्पोटर््स के क्षेत्रीय अधिकारी श्री कपिल कुमार व कोच तथा सभी स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।