-->

पढ़िए…उधमसिंहनगर के एसएसपी को हटाने को साजिश या सच्चाई !

खबरे शेयर करे -

पढ़िए…उधमसिंहनगर के एसएसपी को हटाने को साजिश या सच्चाई !

किसान सुखवंत की हत्या के बाद एसएसपी मिश्रा के खिलाफ चलाई जा रही है मुहिम

 

घटना में निलंबित चल रहे थानाध्यक्ष रौतेला से जोड़े जा रहे है रिश्ते

 

 

रुद्रपुर काशीपुर के किसान सुखवंत की आत्महत्या के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आईटीआई थाने से निलंबित चल रहे कुंदन रौतेला से रिश्ते जोड़ कर उनके खिलाफ सोशल मीडिया में भ्रामक खबरें चलाई जा रही है जबकि आईपीएस मणिकांत मिश्रा की मुलाकात रौतेला से 2015 में कोरोना काल के दौरान बागेश्वर के एसपी रहने के दौरान हुई थी मणिकांत मात्र 6 महीने बागेश्वर के एसपी रहे थे

 

सोशल मीडिया में उधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत के खिलाफ कई भ्रामक खबरें चल रही है जिसमें साजिश की बू से इनकार नहीं किया जा सकता एसपी बागेश्वर रहते हुए मणिकांत मिश्रा ने नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया था जिससे नशा तस्करों के खिलाफ भय का माहौल बना था वहीं उधमसिंहनगर के एसएसपी रहते हुए मणिकांत मिश्रा ने बदमाशों के खिलाफ लंगड़ा अभियान चलाते हुए कई बदमाशों का इनकाउंटर किया जिसको लेकर पक्ष विपक्ष के नेताओं ने एसएसपी मिश्रा की कार्य प्रणाली पर सवाल भी खड़े किए और मिश्रा के खिलाफ उन्हें हटाने को लेकर एक लॉबी अंदर ही अंदर सक्रिय होने लगी जब किसान सुखवंत की आत्महत्या का मामला आया एक साजिश के तहत सोशल मीडिया में एसएसपी मिश्रा के खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई सुखवंत मामले एसएसपी मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए विवादों में आईटीआई थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला और उप निरीक्षक प्रकाश बिष्ट को निलंबित कर दिया और पूरी पेंगा पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया और कानून व्यवस्था को देखते हुए आईटीआई में नए कोतवाल की नियुक्ति करने के साथ ही पेंगा पुलिस चौकी में प्रभारी समेत नए पुलिस कर्मी की तैनाती भी कर दी और मामले की जांच एसआईटी का गठन कर ईमानदार महिला पुलिस अधिकारी निहारिका तोमर के नेतृत्व में दी है हालांकि पूरे मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली से सुखवंत के परिजन भी संतुष्ट है जिसकी विडियो भी वायरल हो रही है आत्महत्या करने वाले किसान सुखवंत की वीडियो में एसएसपी का नाम लेने के बाद मामला गरम हो गया है और कांग्रेस ने भी एसएसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है


खबरे शेयर करे -