पढ़े..हाईप्रोफाइल मुकेश बोरा गिरफ्तार मददगार ब्लॉक प्रमुख और नगर पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

खबरे शेयर करे -

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए

दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा ने कहा साजिशन उसे फसाया गया

हल्द्वानी आखिरकार 25 दिन बाद दुष्कर्म के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश बोरा का हाईप्रोफाइल मामला पुलिस के लिए भी सरदर्द बना हुआ था मुकेश बोरा पर लालकुआं कोतवाली में 1 सितम्बर को विधवा महिला से दुष्कर्म और बेटी से छेड़छाड़ के मामले में पोक्सो का मुकदमा दर्ज था हुआ। जिसके बाद से ही मुकेश बोरा लगातार फरार चल रहा था पुलिस मुकेश बोरा के घर की कुर्की भी कर चुकी थी और उसे पकड़ने के लिए एसओजी सहित पुलिस की पांच टीमें यूपी, दिल्ली और पंजाब सहित कई जगह दबिशें दे रही थी। मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की मुकेश बोरा को भगाने में मदद करने के मामले में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख धारी, भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष और परिवहन विभाग के अधिकारी सहित चार लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है अब पुलिस जल्द ही मुकेश बोरा के खिलाफ चार्जशीट पेश करने जा रही है। वही मीडिया से बात करते हुए आरोपी मुकेश बोरा ने कहा कि कुछ लोगों ने साजिश कर उसे फसाने का प्रयास किया है और मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया गया है।


खबरे शेयर करे -