



देहरादून। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने विधान सभा सत्र के दौरान किच्छा कोतवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला सदन में उठाया है। उन्होंने किच्छा कोतवाल पर कई आरोप लगाए है। इस दौरान कांग्रेस के विधायकों ने कोतवाल पर कार्रवाई की मांग पर वेल में उतर कर विरोध भी जताया। विरोध को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने 3 बजे तक सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी है।