पढ़िए …. कथित ऑडियो क्लिप नही छोड़ रही है पूर्व विधायक ठुकराल का पीछा
जिसके चलते बीजेपी में वापिसी अधर में
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की बीजेपी में वापसी उनकी ही कथित ऑडियो क्लिप रोड़ा बनी हुई है जिसके चलते उनकी बीजेपी में वापसी अधर में है
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की 20 फरवरी को बीजेपी में वापसी आसान नज़र नही आ रही है उनकी कथित ऑडियो क्लिप अभी भी उनका पीछा नही छोड़ रही है विदित है की बीजेपी की एक महिला सांसद के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के चलते विधानसभा सभा चुनाव के अंतिम समय मे पूर्व विधायक ठुकराल की विधायकी की टिकट कट गई थी और वर्तमान विधायक शिव अरोरा को टिकट मिल गयी और वो विधायक बन गए चर्चा है की उस समय महिला सांसद ऑडियो क्लिप को बीजेपी के बड़े नेताओ के पास ले गयी और टिकट देने का विरोध किया जिसमे वो सफल भी हों गयी
अब जैसे ही उक्त महिला सांसद को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की बीजेपी में वापसी की खबर मिली
तो फिर महिला सांसद एक्टिव हो गयी है और फिर उस ऑडियो क्लीप को लेकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर चुकी है और वापसी का विरोध कर रही है महिला सांसद के साथ उत्तराखंड के कई बीजेपी नेता भी उनका समर्थन कर रहे है और पूर्व विधायक की वापसी पर नाराजगी भी जता रहे है
हालांकि सूत्रों की माने तो पूर्व विधायक ठुकराल की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है
महिला सांसद के एक्टिव होने का प्रभाव पूर्व विधायक ठुकराल की वापसी पर कितना पड़ता है ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन पूर्व विधायक की कथित ऑडियो क्लिप अभी तक उनका पीछा नही छोड़ रही है इसमें कोई संदेह नहीं है