पढ़िये …निरीक्षक नरेश चौहान फिर बने बाजपुर कोतवाल
मनोज रतूड़ी पंतनगर थानाध्यक्षऔर दसोनी बने रुद्रपुर कोतवाल
रुद्रपुर एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने कई कोतवाल को इधर से उधर किया है नरेश चौहान को फिर से बाजपुर कोतवाल बनाया है वही रुद्रपुर के कोतवाल धीरेंद्र कुमार को पीआरओ और रुद्रपुर में मनोहर दसोनी की तैनाती की गई है और किस किस को कहाँ पोस्टिंग मिली है आप भी देखिए ….