







देहरादून। प्रदेश में आज बड़ी खबर सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी के स्टार चेहरे सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। श्री कोठियाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस्तीफा देने की बात कही है। पत्र में सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल ने लिखा है कि पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजर्गाे, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मै आज दिनांक 18 मई 2022 को, आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ।