चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करती पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करती पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीती 28 दिसंबर को दुर्गा कालोनी निवासी रंजीत सिंह पुत्र श्रीराम ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 26 दिसंबर की रात वह अपने बच्चो के साथ ससुराल गया था। रात में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात, एलसीडी आदि चोरी कर ली। वहीं, 5 जनवरी को पशुपति विहार निवासी हरीश चन्द्र ने तहरीर देकर बताया कि 26 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर स्कूटी संख्या-यूके01बी-9348 तथा कुछ बर्तन चोरी कर लिये। पुलिस ने केस दर्ज कर टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेजों व सर्विलांस की मदद से शनिवार को अलीगंज रोड स्थित मानपुर रोड तिराहा से मुखबिर की सूचना पर एक काले रंग की बिना नंबर की स्कूटी सहित शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र भूरा उर्फ इकबाल तथा आसिफ पुत्र मौ. हुसैन निवासीगण नई बस्ती मुण्डो के पास थाना ठाकुरद्वारा को गिरफ्तार कर दोनों जगह से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, पैगाम चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, गिरीश विद्यार्थी, दीपक प्रसाद, सुरेन्द्र काम्बोज व एसओजी कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल शामिल थे।