किच्छा विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ और उप शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने भूडा गौरी में किया सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन

खबरे शेयर करे -

किच्छा विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ और उप शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने भूडा गौरी में किया सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन

 

सरकारी स्कूल भूडा गौरी में मिट्टी भरान और टाइल्स की करी घोषणा

 

 

 

किच्छा से सटे खुरपिया देवरिया भूड़ा गौरी में आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के प्रतिनिधि गौरव बेहड़ और उप शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने फीता काटकर किया

 

 

किच्छा के खुरपिया स्थित भुडा गौरी मे शिक्षा विभाग द्वारा 18 लाख की लागत से बने नव निर्मित 3 कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया गया जिसमें टाइल्स लगाकर इन भवनों को बनाया गया इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने कहा कि शिक्षा विभाग में बहुत ही सुंदर क्लासरूम बनाकर स्कूली बच्चों को समर्पित किए हैं जो वाकई में काबिले तारीफ है उन्होंने वहां की जनता से अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल भेजने की अपील की और कहा कि सरकारी स्कूलों की हालत लगातार सुधर रही है विधायक तिलकराज लगातार बेहड शिक्षा के क्षेत्र में तमाम स्कूलों के सौंदर्यीकरण को लेकर पहल कर रहे हैं किच्छा विधानसभा क्षेत्र में तमाम सरकारी स्कूलों का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यालय परिसर में टाइल्स व मिट्टी भराव की घोषणा विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ द्वारा की गई

 

वही उप शिक्षा अधिकारी ने भी किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का आभार जताया

 

इस मौके पर गुड्डू तिवारी प्रधानाध्यापक रविंदर गंगवार, शिक्षक कैलाश वर्मा, जीवन सिंह नेगी मनोज तिवारी, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती ममता, ग्रामवासी विजय थापा देवीदीन, ममता थापा पुष्पा मोजूद थे


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *