- रुद्रपुर के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के रोहित कुमार चौहान ने नगर निगम के चुनाव में पार्षद पद के लिए ठोकी दावेदारी
रुद्रपुर। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम के चुनाव होने हैं जिसके लिए अलग-अलग दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं रुद्रपुर नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस से रोहित कुमार चौहान ने पार्षद पद के लिए दावेदारी ठोकी है।
रोहित चौहान ने आज जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी मीना शर्मा ,महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा को आवेदन पत्र देकर दावेदारी पेश की है।
कांग्रेस नेता रोहित कुमार चौहान की वार्ड नंबर एक क्षेत्र में अलग पहचान है और युवाओं युवाओं के लिए लगातार संघर्ष करते रहते हैं। वार्ड नंबर 1 में रोहित कुमार चौहान ने समाज सेवा के रूप में अपना योगदान दिया है।