



काशीपुर। रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजे से रहकर पांचों वक्त की नमाज अता कर रहे हैं। जरुरतमंदों और गरीबों की मदद कर रहे हैं। राेजेदार सामूहिक इफ्तार कर रोजे तोड़ मगरिब की नमाज अता कर रहे हैं। रमजान के पवित्र माह में अल्लाह की इबादत और जरुरतमंदों की मदद करने का कई गुना फल मिलता है। इसी मान्यता के चलते मुस्लिम समाज के लोग रोजे से रहकर अल्लाह की इबादत कर अमन चैन की दुआ कर रहे हैं। शाम को सामूहिक इफ्तार का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने अपने प्रतिष्ठान पर बुधवार शाम सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया। भाजपा नेता इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के सभी वर्गों के साथ ही मुस्लिम समाज को भी साथ लेकर चल रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश समृद्ध हो कर आगे बढ़ रहा है। देश में भाईचारा कायम है। मुल्क व सूबे की खुशहाली की कामना करते हुए इंतजार हुसैन ने कहा कि पवित्र रमजान माह में प्रत्येक मुस्लिम का फर्ज बनता है कि वह अपनी आमंदनी का ढाई फीसद जरुरतमंदों के लिए दान करे। तभी रमजान माह की महत्वता पूरी होती है।