



श्रीराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय उत्तराखंड स्टार्टअप बूट कैंप का हुआ आयोजन
काशीपुर। स्टार्टअप उत्तराखंड, आईआईएम एफआईईडी काशीपुर के तत्वाधान में श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी द्वारा दो दिवसीय उत्तराखंड स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया गया। जिसके तहत संस्थान के छात्र छात्राओं को व्यावसायिक शुरुआत के विभिन्न गुर सिखाए जाएंगे। कैंप का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डाॅ.) योगराज सिंह, पारस मेहरोत्रा, संस्थापक, फारमौर इंडिया, नीरज कुमार संस्थापक गौमय धाम (एलएलपी), सूर्य मेहरा बिजिनेस मैनेजर एफआईईडी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया। इसका कार्य क्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षण की बारीकियों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में उपस्थित कुशल व्यवसायिकों एवं प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को कार्यक्षेत्र एवं उद्यमिता में सफलता की बारीकियों के सम्बन्ध में व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने समस्त छात्र-छात्राओं को उत्साह के साथ कार्य क्रम में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें सभी वक्ताओं को ध्यान से सुनकर उनकी बातों को आत्मसात करने के लिए कहा। एफआईईडी के बिजिनेस मैनेजर सूर्य मेहरा ने कार्यक्रम शुरु करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा तथा इस कैंप के तहत होने वाले सभी कार्यकलापों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान नीरज कुमार संस्थापक गौमय धाम (एलएलपी) ने छात्र-छात्राओं को उत्पादन तथा विपणन की बारीकियों को साझा करते हुए व्यावसायिक शुरुआत के पहलुओं पर चर्चा की। संस्थान के निदेशक प्रो. (डाॅ.) योगराज सिंह ने छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक कौशल से अद्यतन होने पर जोर दिया एवं अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर नमित भटनागर ने किया। संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डाॅ.) योगराज सिंह, पारस मेहरोत्रा, संस्थापक, फारमौर इंडिया, नीरज कुमार संस्थापक गौमय धाम (एलएलपी), सूर्य मेहरा बिजिनेस मैनेजर एफआईईडी, वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग विभागाध्यक्ष डाॅ. पृथ्वी राज सन्याल, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष बलविन्दर सिंह एवं समस्त शिक्षकगणों ने उपस्थित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।