Homeउत्तराखंडभीड़ का फायदा उठाकर एसएसपी संग खिंचाई फोटो का सलमान कर रहा...

भीड़ का फायदा उठाकर एसएसपी संग खिंचाई फोटो का सलमान कर रहा था प्रचार, अब जाएगा जेल; दस हजार का ईनाम घोषित

Spread the love

एसएसपी अजय सिंह द्वारा गिरफ्तारी पर दस हजार ईनाम की घोषणा

ऐसे लोग यह न सोचें कि किसी अधिकारी संग फोटो खिंचवाकर वे उसका फायदा उठा सकते हैं, अपराधियो को बचने के लिए कोई जगह नही मिलेगी – एसएसपी हरिद्वार

फेसबुकिया और सोशल मीडियाबाजों पर है हरिद्वार पुलिस की सतर्क नज

वसुन्धरा दीप डेस्क, हरिद्वार। जब भी किसी जनपद में नये विभागाध्यक्ष/मुखिया का आगमन होता है तो आमजन द्वारा नए मुखिया को बधाई शुभकामना संदेश दिया जाता है और अगर नवागंतुक मुखिया की आम शोहरत बेहतर हो तो बड़ी संख्या में लोगों द्वारा शिष्टाचार भेंट में फूलों का गुलदस्ता आदि के साथ अधिकारी संग फोटो खिंचवाने की होड़ सी लगी रहती है।
कुछ असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर नए अधिकारी संग फोटो को सोशल मीडिया अथवा अन्य माध्यम से उसका दुष्प्रचार अपनी साख को बेहतर एवं गलत तरीके से लाभ कमाने में लगाते हैं और अपने साथ के लोगो में नए अधिकारी से मधुर संबंध होने का ढोंग करने का प्रयास करते हैं।
ऐसे ही भीड़ का फायदा उठाकर एसएसपी हरिद्वार संग खिंचाई अपनी फोटो को गलत नीयत के साथ प्रचारित करने में पीरपुरा मंगलौर का सलमान चिन्हित हुआ है। जो कोतवाली मंगलौर से एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में में वर्तमान में वांछित है, एसएसपी के निर्देश पर उक्त के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू भी लिया गया है।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा उपरोक्त सलमान की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित करते हुए इस प्रकार के असामाजिक सभी लोगों को स्पष्ट संदेश दिया है जो सोचते हैं कि भीड़ का फायदा उठाकर वह अधिकारी संग फोटो खिंचा लेंगे और आम जनता को धोखे में डालेंगे। एसएसपी द्वारा उक्त सलमान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई व उसकी कुंडली खंगालने के लिए कोतवाली मंगलौर को निर्देशित किया गया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!