बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राएं कर रहे श्रीराम संस्थान का नाम रोशन

खबरे शेयर करे -

बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राएं कर रहे श्रीराम संस्थान का नाम रोशन

काशीपुर-रामनगर रोड स्थित श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी अपने स्थापना वर्ष सन् 2004 से ही संस्थान के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा और बेहतरीन प्लेसमेंट देने के लिए जाना जाता है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा घोषित बी0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं का उच्च प्रदर्शन रहा। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। बी0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर में प्रथम स्थान कामिनी बोहरा 84.20 प्रतिशत, द्वितीय स्थान कनिका अधिकारी 82.00 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान अनामिका बिष्ट 79.00 प्रतिशत ने प्राप्त किया।
बी0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन भी हो चुका है। जिसमें कामिनी बोहरा व अंकित शर्मा का TCS में अनामिका बिष्ट, विशाल राणा, कोमलजोत कौर व निवेदिता सत्यवली का WIPRO में तथा अजय रमोला का ZENTHIUM में चयन हुआ है।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग) बलविन्दर सिंह एवं समस्त प्रवक्ताओं ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *