





एसएसपी मणिकांत मिश्रा का निरीक्षण को लेकर ऊधमसिंहनगर पुलिस अलर्ट मोड पर
- रुद्रपुर मुख्य बाजार एवं गांधी पार्क रावण दहन स्थल का एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किया निरीक्षण
त्योहार सीजन में पुलिस को चौकन्ना रहने व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश
रुद्रपुर मुख्य बाजार व रावण दहन स्थल का भ्रमण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा ने आगामी दशहरा एवं दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु रुद्रपुर मुख्य बाजार एवं गांधी पार्क स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण/भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
त्योहारों में विशेष सतर्कता के निर्देश
त्योहार सीजन में बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी विशेष सतर्कता बरतें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में फोर्स की पैदल गश्त, महिला पुलिस की तैनाती, यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो, इस पर विशेष बल दिया गया।
अपराधियों व संदिग्धों पर कठोर कार्यवाही
संदिग्ध एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध पुलिस वृहद स्तर पर कठोर कार्यवाही करेगी।
गश्त व निगरानी तंत्र को और मजबूत करने पर जोर
त्योहारों की भीड़ में सुरक्षा चाक-चौबंद रखने हेतु पैदल गश्त, रात्रि गश्त, सीसीटीवी/ड्रोन से निगरानी, खुफिया तंत्र की सक्रियता और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का संदेश
त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। आमजन को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण प्रदान करना ऊधमसिंहनगर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी नागरिक निश्चिंत होकर त्योहार मनाएं, पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
SP Crime/Traffic सुश्री निहारिका तोमर, SP सिटी रुद्रपुर श्री उत्तम सिंह नेगी, SHO रुद्रपुर श्री मनोज रतूड़ी तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।