रुद्रपुर। शहर की युवा संस्था रूद्रपुर राउंड टेबल ने राउंड टेबल इंडिया की मुहिम फ्रीडम थ्रो एजुकेशन के अन्तर्गत शहर के सबसे पुराने विद्यालय में जनता इंटर कॉलेज में विधायक शिव अरोड़ा, एसपी चंद्रशेखर घोड़के की उपस्थिति में नये कक्ष का भूमि पूजन कराया गया। इस मौक़े पर राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट मनीष लखोटिया एरिया 8 के चेयरमैन आशीष सिंघानिया और रूद्रपुर टेबल के चेयरमैन विक्रम अग्रवाल ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया का उद्देश्य गरीब और असक्षम वर्ग को शिक्षा के माध्यम से सक्षम बनाना है। जनता स्कूल में अभी 2200 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है और कक्षा कम होने के कारण बहुत बच्चे शिक्षा से दूर रह रहे है।
राउंड टेबल रूद्रपुर ने ज़िम्मेदारी लेकर तुरंत कक्षा का निर्माण शुरू कराया। राउंड टेबल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवायें देता रहा है। इसी के साथ रिछा गाँव गदरपुर में सरकारी विद्यालय में नया टॉयलेट ब्लॉक बाउंड्री वाल और लोहे का गेट लगाकर उस विद्यालय का भी जीर्णाेधार किया गया है। नये ब्लॉक का मुहूर्त आज ही के दिन गदरपुर के विद्यायक अरविंद पांडे और उत्तराखण्ड वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरेश परिहार ने संयुक्त रूप से किया। इससे पहले भी रूद्रपुर राउंड टेबल ने लालपुर सरकारी स्कूल में टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया था और कीरतपुर सरकारी स्कूल में भी मरम्मत का कार्य कराया था। शिक्षा के साथ साथ रूद्रपुर राउंड टेबल पर्यावरण की रक्षा के लिए भी अपनी सेवाये दे रहा है। संस्था ने शहर के आवास विकास क्षेत्र में पार्क भी गोद ले रखा है और उसको मैंटेन करने का जिम्मा भी ले रखा है।
संस्था के चेयरमैन विक्रम अग्रवाल और महिला इकाई लेडीज सर्किल की चेयर पर्सन श्रुति अग्रवाल ने आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया और कहा आगे भी हमारी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देती रहेगी। इस मौक़े पर राउंड टेबल के मेम्बर अमित जिंदल, अंकित अग्रवाल, रजत मित्तल, अंकुर श्यामपुरिया, सिद्धार्थ अरोड़ा, श्याम अग्रवाल, पीयूष मित्तल, गौतम साहनी, आयुष गर्ग, हरदीप सिंह, जयदीप सिंह, आयुष अग्रवाल, गुरजीत सिंह, ग़ौरव अरोड़ा, अक्षत मिड्डा, वैभव बत्रा, राहुल गांधी मौजूद थे।
जनता इण्टर कॉलेज विद्यालय के कार्यकारणी से पवन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राजकुमार गावा, ओमप्रकाश अरोड़ा, सुभाष खण्डेलवाल, डॉ सतीश अरोड़ा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसकी गरिमा बधाई।