



मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सितारगंज। बाल दिवस के दिन एक बुरी खबर सामने आई है, जहां बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को नानकमत्ता घुमाने गई बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है बस अनियंत्रित होने के चलते पलट गई है। बस में 51 बच्चे व सात स्कूल स्टाफ कर्मी मौजूद थे। जिसमें एक छात्रा व एक टीचर की मृत्यु हो गई है व कई छात्र-छात्राएं घायल भी हैं।
बता दें किच्छा स्थित वैद्य राम हाईस्कूल द्वारा बाल दिवस के मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं को नानकमत्ता टूर पर ले जाया गया था। जहां वापसी के दौरान नया गांव सितारगंज-किच्छा हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 51 बच्चों समेत सात स्कूल स्टाफ मौजूद था। जिसमें एक छात्रा समेत एक टीचर की मृत्यु हो गई व कई छात्र घालय भी हैं। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस उलटी दिशा में आ रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत भी मौके पर पहुंचे व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट बसों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी कही है। इसके साथ ही घायलों को त्वरित उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।