



मरणोपरांत दो लोगों को दिए नेत्र
रूद्रपुर। वार्ड नंबर 40 एब्रो B 101 ओमेक्स निवासी संदीप विजन के पिता जी संत लाल विजन का आकस्मिक निधन आज दिनांक 16.05.2023 8:30 बजे हो गया था। उनके परिवार ने स्व० संत लाल विजन के नेत्रदान हेतु भारत विकास परिषद संस्था के प्रांतीय संरक्षक विजय भूषण गर्ग से चर्चा की। तत्पश्चात संस्था द्वारा सी एल गुप्ता आई बैंक से संपर्क किया व आई बैंक की टीम द्वारा सफलता पूर्वक नेत्रदान करवाया। अब दिवंगत संत लाल विजन की आंखों से दो लोगों को रोशनी मिलेगी, श्री विजन जाते जाते नेत्रदान कर अमर हो गए। दुख की इस घड़ी में भी समाजिक हित को सर्वोपरि रखते हुए पुत्र ने पिता की अंतिम इच्छानुसार नेत्रदान करवाए। बता दें विजन परिवार हमेशा समाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रिम पंक्ति में रहते हैं।
इस दौरान ओमेक्स सोसाइटी में घर पहुँच कर शोक प्रकट करने वालों में अभिनव छाबड़ा, अभिषेक अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह चिलाना, विजय भूषण गर्ग, ललित मोहन गोयल, आनंद सिंह नेगी, गौरव ग्रोवर, विशाल भुड्डी, संजीव अरोड़ा, राकेश चौहान, गुरविंदर सिंह, तरुण अरोरा, प्रितपाल सिंह, सोनू अरोरा, ध्रुव सिंघल, सोनू अग्रवाल, भारत डांगी, राजीव खन्ना ,गुरमीत वाही, रितिक छाबड़ा, दीपक सिंघल, विशाल खनिजो, जितेंद्र साहनी, जतिन छाबड़ा, संजय ठुकराल, अंकित नरूला एवं तमाम लोगो ने दिवंगत आत्मा को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।