नगर में घूम रहे आवारा कुत्तों व बंदरों से कब मिलेगी निजात ,घर का समान कर दिया बर्वाद :जुगनू खान पत्रकार
काशीपुर। नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं, कुत्तों व बंदरों से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनकी बढ़ती संख्या और कभी कभार उनके द्वारा लोगों पर किए जा रहे हमले कभी—कभी जानलेवा भी हो रहे हैं। यूं तो आवारा पशुओं के खुले में घूमने से मानव जीवन पर हमले की आशंका हर समय बनी रहती है मगर कई घटनाएं ऐसी हो चुकी हैं जिसमें लोगों की जान पर बन आई है। ताजा मामला वार्ड नंबर 31 मौहल्ला कटोराताल में सामने आया है। यहां के निवासी पत्रकार जुगनू खान के घर में आज दोपहर करीब बारह बजे 15-20 बंदर घुस आए और काफी उत्पात मचाया। उत्पात मचाते हुए बंदरों ने घर को अस्त-व्यस्त कर दिया। बंदरों के डर से सभी कमरे में छिप गये। मोहल्ले वालों के आने पर बंदर भाग गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यूं तो कुत्ते व बंदर आमतौर पर लोगों पर हमला नहीं करते हैं मगर कभी कभार जब कुत्ते बौरा जाते हैं तो वे लोगों पर हमला करते हैं और एक ही दिन में कई लोगों को काट कर जख्मी कर देते हैं। प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कुत्तों व बंदरों के आतंक से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है और समस्या जस की तस बनी हुई है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम प्रशासन एवं वन विभाग से आग्रह किया है कि कुत्तों व बंदरों पर अंकुश लगाने के संबंध में कार्यवाही अमल में लाई जाए।