ऐतिहासिक चैती मेले का शुभारंभ 22 मार्च से
काशीपुर। उत्तर भारत के ऐतिहासिक चैती मेले का शुभारंभ 22 मार्च से होगा लेकिन मेले में दुकान लगाने को दुकानदार पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें इंतजार है तो दुकान आवंटन का। बताते चलें कि ऐतिहासिक चैती मेले में उत्तराखंड के विभिन्न शहरों, कस्बों व गांवों के साथ ही उत्तर प्रदेश और अन्य प्रांतों से दुकानदार यहां आकर अपनी दुकानें लगाते हैं तथा मेला समाप्त होने पर मां भगवती बालसुन्दरी देवी का आशीर्वाद लेकर अपने घरों को लौटते हैं। इस बार भी तमाम दुकानदार यहां दुकान लगाने के लिए पहुंचे हैं। बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चैती मेले के लिए दुकानों, खेल-तमाशों, पार्किंग, तहबाजारी, बेरिकेडिंग, टेंट, विद्युत और साउंड का ठेका 3 करोड़ 46 लाख 79 हजार 255 रुपये में हुआ है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा एक करोड़ 19 लाख 980 रुपये अधिक है। मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम अभय प्रताप सिंह की मौजूदगी में टेंडर खोले गए। मेले में दुकानों की व्यवस्था के लिए अशोक कुमार का एक करोड़ 53 लाख 55 हजार 553 रुपये में ठेका हुआ। इसके अलावा खेल-तमाशा व्यवस्था का ठेका एक करोड़ 46 लाख 51 हजार में आयुश कंसट्रक्शन पौड़ी गढ़वाल, पार्किंग का 11 लाख में सरिता गुप्ता एंड संस, तहबाजरी 22 लाख 11 हजार में नैना अग्रवाल, बिजली-साउंड व्यवस्था 13 लाख 61 हजार 551 में रुपये में अग्निहोत्री ड्रीम लैंड के नाम हुआ है। एसडीएम ने बताया सीसीटीवी सहित कई अन्य मामलों का कोटेशन लिया जाएगा। श्री साईं ट्रैक्टर्स, काशीपुर रोड, जसपुर के ऑनर अशोक कुमार, खुर्जा, यूपी से आये क्रॉकरी की दुकान चलाने वाले महबूब आदि दुकानदारों ने बताया कि उन्हें दुकान आवंटन का इंतजार है। वे मेले में दुकान लगाने को तैयार हैं। उन्हें मेला पिछली बार से भी ज्यादा बेहतर तथा और अधिक आमदनी की उम्मीद है।