होली चाइल्ड स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-19 खो-खो प्रतियोगिता का दूसरा दिन
होली चाइल्ड स्कूल में चल रहे चार दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-19 खो-खो प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) के दूसरे दिन आज दिनाँक 25 सितम्बर 2024 को छात्राओं ने अपने खेल का बढ़चढ़कर प्रदर्शन किया। मौसम अनुकूल होने के कारण प्रतिभागियों में अन्यन्त उत्साह व खुशी नजर आयी। जिन खिलाड़ियों के आज मैच होने थे वे प्रातः काल से ही मैदान में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए।
दूसरे दिन का खेल बड़ा ही रोमांचक रहा। सभी टीमें अपनी पूरी तैयारी व जोश के साथ मैदान में उतरीं।
सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-19 खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन का परिणाम इस प्रकार रहा:-
अण्डर-14 आयु वर्ग में -1) होली कृष्णा काॅलेज, दिनेशपुर 2) देव मैमारियल पब्लिक स्कूल, गढ़मुक्तेश्वर
3) लाला राधेश्याम एकेडेमी, मथुरा की टीमें विजयी रहीं।
अण्डर-17 आयु वर्ग में -1) कृष्ण विद्या निकेतन, मुरादनगर 2) ग्रीन विंडोज, मुरादनगर की टीमें विजयी रहीं।
अण्डर-19 आयु वर्ग में-1) तक्षशिला पब्लिक स्कूल, शाहजहाँपुर 2) ग्रीन फील्ड एकेडमी, ननौता, सहारनपुर
3) बाबा कडेरा सिंह पब्लिक स्कूल, मथुरा की टीमें विजयी रहीं।
विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों व कोच ने होली चाइल्ड स्कूल द्वारा प्रदत्त समुचित व्यवस्थाओं जैसे – रहन-सहन, शौचालय, स्नानघर, भोजन, जल, विद्युत इत्यादि की भूरि -भूरि प्रशंसा की। उन्होंने भोजन की स्वादिष्टता एवं स्वच्छता की विशेष रूप से सराहना की। उपस्थित सभी विद्यालयों के कोच ने कहा कि इससे पहले कई क्लस्टर में प्रतिभाग किया लेकिन यहाँ जैसी सुदृढ़ व्यवस्था कहीं भी देखने को नहीं मिली। उनकी यही इच्छा व्यक्त की है कि प्रतिवर्ष होने वाला सी.बी.एस.ई. क्लस्टर का आयोजन होली चाइल्ड स्कूल में ही होना चाहिए।