बस के इंतजार में खड़े एक परिवार के सदस्य को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर

खबरे शेयर करे -

बस के इंतजार में खड़े एक परिवार के सदस्य को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर

काशीपुर। बस के इंतजार में खड़े एक परिवार के सदस्यों को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गाजियाबाद (उप्र) के इंडियन गर्ल्स पब्लिक स्कूल कला इंकलेब प्रताप बिहार खोड़ा कालोनी निवासी प्रेम सिंह पुत्र कुवर सिंह रावत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि 20 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे प्रतापपुर बाजार काशीपुर में सड़क किनारे मन्दिर के पास पेड़ के नीचे परिवार के सदस्यों अपनी पत्नि विमाल रावत, बड़े भाई चन्दन सिंह रावत, भाभी बिन्दी देवी व अन्य भाई राकेश कुमार सहित खडे़ दिल्ली की बस का इन्तजार कर रहे थे। इसी बीच काशीपुर की तरफ से एक हरे रंग की सवारी आटो संख्या यूके 18 टीए -1261 आया और अचानक यूटर्न लेने के लिए मुडने लगा। तभी रामनगर साईड से एक हुंडई कार संख्या यूके 06क्यू -5051 के चालक ने एक आटो को टक्कर मार घसीटते हुए परिवार के सदस्यों के ऊपर ले आया। हादसे में प्रेम सिंह व अन्य सभी परिवार के सदस्यो को गम्भीर चोटे आयीं। प्रेम सिंह की पत्नी विमला रावत के सिर मे गम्भीर चोट लगाने के कारण रात 9.30 बजे से सुबह लगभग 1.00 बजे तक सिर का आपरेशन हुआ। उसके बड़े भाई चन्दन सिंह रावत के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई। चन्दन सिंह रावत की पत्नी के पैर, सिर व कमर में चोटें आई है। उसके अन्य भाई राकेश कुमार के दोनो हाथों में तथा उसके पैर, कमर हाथ व सिर में चोटे आई है। सभी घायलों को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार चालक टक्कर मारकर वाहन सहित भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को तलाश कर रही है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *