जिंदगी जिंदाबाद संस्था स्वास्थ्य सेवाओं के जरिये दे रही लोगों के चेहरों पर मुस्कान

खबरे शेयर करे -

रजत कुमार शर्मा

रुद्रपुर। जिंदगी जिंदाबाद संस्था एक बार फिर समाजहित में सेवा के लिए आगे आई है। संस्था के द्वारा स्माईल मुहिम के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य लंबे समय से किया जा रहा है। जिसके तहत जिंदगी जिंदाबाद संस्था के द्वारा स्माइल मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिसिन समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बता दें सांरग ढिल्लो की स्मृति में जिंदगी जिंदाबाद संस्था के द्वारा स्माइल मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत शहर के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं समेत अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। वहीं सांरग ढिल्लों की स्मृति में आज खेड़ा वार्ड नंबर 19 में श्री ओम मंदिर में अटल आयुष्मान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के लोगों के अटल आयुष्मान कार्ड बनाये गए। कैंप में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने अटल आयुष्मान कार्ड बनवाए। कैंप का शुभारंभ संस्था के सरपरस्त मनबीर सिंह ढिल्लों ने फीता काटकर किया। जानकारी देते हुए संस्था के करमजीत सिंह चन्ना ने बताया कि जिंदगी जिंदाबाद द्वारा निंरतर ही समाजहित से जुड़े कार्यों को किया जाता रहा है। संस्था के द्वारा फूड वैन, मेडिसिन बैंक, लाइब्रेरी आदि की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही उन्होंने मुहिम में सहयोग करने वाले मनप्रीत ढिल्लों व गुरप्रीत ढिल्लों का आभार भी व्यक्त किया। कैम्प में जुगल गोस्वामी, परविंदर सिंह, इकबाल सिंह, हरजिंदर सिंह लाडी, दलजीत सिंह खालसा, सिमरन कौर, मन्नू ठाकुर, कनिका अग्रवाल, पूजा शर्मा, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, मिंटू जोहरी, संदीप पुंशी बंटी, सुमित यादव, संजय सक्सेना, संजू सक्सेना, गोपाल रौतेला, मन्नू रौतेला, कौशल पांडे, गगन कांडपाल, अशोक श्रीवास्तव, संजीव कालरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *