चोरों ने घर के ताले तोड़कर 90 हजार की नकदी समेत जेवरात पर हाथ साफ किया

खबरे शेयर करे -

चोरों ने घर के ताले तोड़कर 90 हजार की नकदी समेत जेवरात पर हाथ साफ किया

काशीपुर। मकान में ताला लगाकर देवर का इलाज कराने गई महिला की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर के ताले तोड़कर 90 हजार की नकदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम गंगापुर रकवा निवासी मीना पत्नी स्व. सुनील कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है तथा वह अपने देवर मनोज कुमार के साथ रहती है। कहा कि उसके देवर की तबियत खराब होने के चलते वह अपने देवर का इलाज कराने 3 मई को काशीपुर में रिश्तेदारी में आई थी। जब वह 8 मई को घर पहुंची तो घर का दरवाजा टूटा था अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा था तथा अलमारी में रखी 90 हजार की नकदी व सोने के जेवरात गायब थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है


खबरे शेयर करे -