



सोल हेल्थ केयर (इ) प्राइवेट लिमिटेड, वीके इंडस्ट्रीज एवं ज्वालपा सर्विस स्टेशन द्वारा कांवरियों की सेवार्थ शिविर का आयोजन किया
काशीपुर। जय महाकाल का नारा बुलंद करते हुए जसपुर रोड पर ग्राम मिस्सरवाला के समीप सोल हेल्थ केयर (इ) प्राइवेट लिमिटेड, वीके इंडस्ट्रीज एवं ज्वालपा सर्विस स्टेशन द्वारा संयुक्त रूप से कांवरियों की सेवार्थ शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें फलाहार, नाश्ते, भोजन और चिकित्सा सुविधा कांवरियों को मुहैया कराई जा रही है। सोल हेल्थ केयर (इ) प्राइवेट लिमिटेड, काशीपुर के अमित गर्ग ने बताया कि लगभग 10 साल से निरंतर यह शिविर लगाया जा रहा है। पिछले 3 साल से शिविर को सोल हेल्थ केयर (इ) प्राइवेट लिमिटेड, वीके इंडस्ट्रीज एवं ज्वालपा सर्विस स्टेशन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दवाईयां केवीआर हॉस्पिटल के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई हैं, जो कांवरियों को हॉस्पिटल कर्मियों द्वारा चेकअप के उपरांत दी जा रही हैं। इस दौरान अमित गर्ग, अनुज मेहरोत्रा, विनीत मेहरोत्रा, अभिमन्यु, मुकेश सोलंकी, विवेक मेहरोत्रा, रूपेश अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, आशीष पैगिया, मोहित अग्रवाल
आदि उपस्थित थे।