एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने किया 21वीं प्रादेशिक अंतर प्रतियोगिता 2022 का समापन

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी में मुख्य अतिथि प्रहलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक, विजिलेंस, हल्द्वानी सेक्टर द्वारा श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, सेनानायक 31पीएसी की उपस्थिति में दिनांक 06.08.2022 से प्रारम्भ 03 दिवसीय ’’21वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता-2022’’ का समापन हुआ।
अपर पुलिस महानिदेशक/वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड, देहरादून द्वारा 21वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस (जूडो कलस्टर) ताइक्वान्डो, वुशु, जूडो, कराते, जिम्नास्टिक, फेन्सिंग एवं पेंचक सिलाट प्रतियोगिता-2022 को आयोजित कराने की जिम्मेदारी 31वीं वाहिनी पीएसी को सौंपी गई थी। वाहिनी द्वारा दिनांक 06-08-22 से 08-08-22 तक कुशलता पूर्वक प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी गयी, उत्तराखण्ड पुलिस खेलों में इस वर्ष प्रथम बार फेन्सिंग एवं पेंचक सिलाट खेलों को सम्मिलित किया गया है। सुरजीत सिंह ग्रोवर, चयेरमैन फेन्सिंग एशोसियेशन के अमूल्य सहयोग से हरियाणा से आये अन्तराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के रेफरी/खिलाडियों द्वारा फेन्सिंग खेल की जानकारी/डैमो दिया गया तथा बबलू दिवाकर, पेंचक सिलाट एसोसियेशन सेक्रेटरी एवं रेफरी द्वारा पेंचक सिलाट खेल का डैमो दिया गया, जिससे सभी खिलाडियों में नये खलों में प्रतिभाग करने की उत्सुकता देखी गयी।
प्रतियोगिताओं हेतु उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों एवं पीएसी की कुल 19 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था परन्तु जनपद बागेश्वर/उत्तरकाशी द्वारा विशेष परिस्थितियों के कारण प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं किया जा सका। प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों के लगभग 280 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगितायें रूद्रपुर स्टेडियम, रूद्रपुर एवं देहरादून से आये जजेज, रेफरियों तथा उत्तराखण्ड पुलिस के एन0आई0एस0 कोचों के द्वारा निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराई गयी, जिसमें किसी भी टीम द्वारा कोई प्रोटेस्ट दायर नहीं किया गया। टीमों द्वारा अच्छे अनुशासन का परिचय दिया गया।


उपरोक्त समस्त प्रतियोगितायें 31वीं वाहिनी पीएसी, में ही सम्पन्न करायी गयीं। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहेः-
1. जूडो पुरूष वर्ग –
31 पीएसी, रूद्रपुर – प्रथम
जनपद हरिद्वार, – द्वितीय
40 पीएसी, हरिद्वार – तृतीय

2. जूडो महिला वर्ग –
31 पीएसी, रूद्रपुर – प्रथम
40 पीएसी, हरिद्वार – द्वितीय
एस0डी0आर0एफ0 – तृतीय

3. ताईक्वान्डो पुरूष वर्ग –
31 पीएसी, रूद्रपुर – प्रथम
40 पीएसी, हरिद्वार – द्वितीय
जनपद ऊधमसिंहनगर – तृतीय

4. ताईक्वान्डो महिला वर्ग-
31 पीएसी, रूद्रपुर – प्रथम
40 पीएसी, हरिद्वार – द्वितीय
जनपद टिहरी गढ़वाल – तृतीय

5. वुशु पुरूष वर्ग –
31 पीएसी, रूद्रपुर – प्रथम
आईआरबी प्प्दक देहरादून – द्वितीय
40 पीएसी, हरिद्वार – तृतीय

6. वुशु महिला वर्ग –
31 पीएसी, रूद्रपुर – प्रथम
40 पीएसी, हरिद्वार – द्वितीय
जनपद अल्मोड़ा – तृतीय

7. कराते पुरूष वर्ग –
31 पीएसी, रूद्रपुर – प्रथम
40 पीएसी, हरिद्वार – द्वितीय
आईआरबी प्रथम,बैलपडाव – तृतीय

8. कराते महिला वर्ग –
31 पीएसी, रूद्रपुर – प्रथम
40 पीएसी, हरिद्वार – द्वितीय
जनपद देहरादून – तृतीय

9. जिम्नास्टिक चौम्पियनशिप – 31 पीएसी, रूद्रपुर – प्रथम
46 पीएसी, रूद्रपुर – द्वितीय
आईआरबी प्रथम, बैलपड़ाव- तृतीय

सर्वाेत्तम जिम्नास्ट – कां0 आशुतोष रावत, 46 पीएसी, रूद्रपुर

जूडो कलस्टर प्रतियोगिताओं में सर्वाेत्तम प्रदर्शन करते हुये 31वीं वाहिनी पीएसी द्वारा समस्त प्रतियोगिताओं में चल वैजन्ती प्राप्त की गयी।

प्रतियोगिताओं को सकुशल सम्पन्न कराने एवं टीमों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन में श्री बिमल कुमार आचार्य, उप सेनानायक, श्री राजेन्द्र सिंह कोश्यारी, सहायक सेनानायक शिविरपाल श्री मनीष शर्मा, दलनायक श्री शुक्रू लाल, श्री हीरा सिंह जलाल, श्रीमती राधा थापा, सू0सैन्य सहायक, श्री खुर्शीद अली, पीसी श्री गिरीश चन्द्र जोशी, श्री हयात सिंह, श्री रमेश चन्द्र चिलकोटी, पीसीविश्रे0 होशियार सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह एवं वाहिनी/अन्यत्र से आये समस्त अधि0/कर्म0 द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती ज्योत्सना, डायरेक्टर डीपीएस रुद्रपुर, चेतन चौहान, प्रधानाचार्य डीपीएस, गौरव उपप्रधानाचार्य डीपीएस, शुधान्शु पन्त, उपप्रधानाचार्य डीपीएस उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *