रुद्रपुर। भारत वर्ष अपने 75 वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षाेल्लास से मना रहा है। इसी क्रम में बी.एच.इ.एल रुद्रपुर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आज दिनांक 6 अगस्त को “आजादी के 75 वर्ष-मंजिल नहीं एक पड़ाव” पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को आत्मविश्वासी और बेहतर वक्ता बनाना था ताकि वे किसी भी विषय पर निडर होकर अपने विचार व्यक्त कर सकें।
प्रतियोगिता में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पी.के. उपाध्याय, महाप्रबंधक बी.एच.इ.एल, रुद्रपुर, नवीन मल्होरा, वित्त प्रमुख, आलोक सी करकेटा, प्रमुख मानव संसाधन, कपिल भारती, प्रमुख गुणवत्ता, शैलेंद्र मित्तल प्रमुख विजिलेंस उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ अपने भाषण दिए और उन्हें मिले विषय पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें 3 मिनट के टाइम स्लॉट में अपने विचार प्रस्तुत करने को कहा गया। सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वाेत्तम दिया।
प्रथम पुरस्कार विजेता ईशानी अरोरा कक्षा 12वीं की छात्रा रही। सभी प्रतिभागियों को बी.एच.इ.एल की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में पी.के. उपाध्याय ने कहा कि भारत इस वर्ष को आज़ादी के अमृत वर्ष के रूप में मना रहा है यह हम सभी के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना सर्वाेत्तम कर रहा है और उन्होंने सभी से कहा कि हम देश के लिए किस प्रकार अपना योगदान दे सकते है।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा हमारी शिक्षा तभी सफल है जब हम पढ़ लिखकर कुछ अपने देश के लिए कर सके। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम की समाप्ति हुई।