



*एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस लाईन रुद्रपुर का किया वार्षिक निरीक्षण, सम्बन्धितों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।*
आज दिनांकः *01-04-25 को मणिकांत मिश्रा एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर* का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया जिसमें क्वार्टर गार्द के जवानों द्वारा सलामी दी गई। इसके उपरांत शस्त्रागार में राजकीय संपत्ति सूची के अनुसार सभी आर्म्स एवं एम्युनेशन का निरीक्षण/मिलान करते हुए जवानों से शस्त्रों की हैंडलिंग (खोलना- जोड़ना) का अभ्यास कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद द्वारा पुलिस लाईन कार्यालय, जी0ड़ी0 कार्यालय, गणना कार्यालय, कैन्टीन, भोजनालय, व्यायामशाला, परिवहन शाखा, स्टोर तथा बैरिक, लाईन परिसर, आवासीय भवन आदि का बारीकी से मुआयना किया गया एवं उच्च कोटि की साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
*साथ ही समस्त सरकारी संपत्ति का सही ढंग से रख रखाव व प्रयोग में न आने वाली समाग्री का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बंधितों को निर्देशित किया गयाl*
निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक लाईन अन्नाराम आर्य,, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।