




एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख पांच हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार

कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की ईनामी अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था शातिर अभियुक्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर ₹5,000 के इनामी वांछित अभियुक्त जीवनचंद पांडे पुत्र कौस्तुभानंद पांडे निवासी मकान नंबर 72, छढ़ायाल नयाबाद, बद्री विशाल कॉलोनी, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर के मुकदमे संख्या 484/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120-B आईपीसी एवं मुकदमा संख्या 485/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120-B आईपीसी में वांछित था।
अभियुक्त मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी थी तथा ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में वांछित/ईनामी अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई जनपद में कानून व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक है।
पुलिस टीम
निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी, SHO कोतवाली रुद्रपुर
एसएसआई नवीन बुधानी
ए.एसआई नवीन जोशी
का. महेंद्र कुमार
का. भूपेंद्र (SOG टीम)

