रम्परा रामलीला में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, कमेटी के सदस्यों ने रामदरबार भेट कर विधायक को किया समान्नित

खबरे शेयर करे -

रम्परा रामलीला में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, कमेटी के सदस्यों ने रामदरबार भेट कर विधायक को किया समान्नित

रुद्रपुर। रम्परा शिवचौरासी घण्टा मन्दिर में चल रही भव्य रामलीला में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा। विधायक शिव अरोरा के रम्परा पहुँचने पर स्थानीय कार्यकताओ द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। वही बतौर मुख्यातिथि के रूप में विधायक शिव अरोरा में प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की ओर समस्त क्षेत्र के सुख सम्रद्धि की कामना की, वही रामलीला कमेटी द्वारा विधायक शिव अरोरा को रामदरबार भेट कर समान्नित किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा बोले रम्परा में विगत कई वर्षों से रामलीला के इस सुंदर मंचन में आना होता आ रहा है, यहाँ की जनता में प्रभु श्रीराम के प्रति भक्तिमय वातवरण ओर प्रेम भाव देखते ही नजर आता है, जहां हजारो की संख्या में लोग सपरिवार रामलीला में देखने आते हैं जो दर्शाता है कि हमारे हिन्दू समाज मे अपने आराध्य के प्रति कितनी आस्था है , उन्होंने कहा निश्चित रूप से यह एक अच्छी बात है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को भी अपनी सनातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं जिससे हमारा समाज मजबूती से आगे बढ़ेगा, विधायक ने सुंदर आयोजन हेतु रामलीला कमेटी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा इस समय पूरे क्षेत्र में जगह जगह रामलीला आरंभ हो चुकी है, वही इस शुभ अवसर पर विधायक ने यही कहा कि हमारा क्षेत्र प्रभु श्रीराम की कृपा से निरंतर आगे बढे ओर क्षेत्रवासियों पर श्रीराम की कृपा बनी रहे। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, सशील यादव, सोनू अनेजा, उमेश पसरीचा, यादराम कोली, लालमन कोली, संदीप बाजवा, राजेश पप्पल, मन्दीप वर्मा, राजकुमार कोली, गिरीश पाल, विपिन कोली, मनोज मदान, ज्योति सिंह,त्रिलोक कोली, नीलकांत, शिवकरन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -