



लालकुआं। स्टार प्रचारक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का लालकुआं पहुंचने का समय दोपहर 12 बजे था, भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे, परंतु स्टार प्रचारक मनोहर लाल खट्टर शाम 4 बजे लालकुआं पहुंचे, वाहन से उतरते ही उन्होंने लगभग आधा दर्जन दुकानों में जनसंपर्क एवं रोड शो किया। महज 4 मिनट बाद ही वह अपनी कार में बैठकर गंतव्य को रवाना हो गए। जबकि कार्यकर्ता भी स्वयं को ठगा सा महसूस करने लगे। बाद में भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ लालकुआं बाजार में जनसंपर्क करते हुए व्यापारियों से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन भी नहीं किया।जबकि कार्यकर्ता स्टार प्रचारक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दौरे का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन 4 घंटे लेट आने के बाद 4 मिनट रुक कर जब खट्टर चले गए तो पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना रहा।