Homeउत्तराखंडप्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने बजट को चुनावी बजट बताया

प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने बजट को चुनावी बजट बताया

Spread the love

प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने बजट को चुनावी बजट बताया

काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बजट को चुनावी बजट बताया है। इसमें पंचायत नगर पालिकाओं को शून्य कर दिया है। प्रेस को जारी वक्तव्य में अरुण चौहान ने कहा कि जब समाज विकसित नहीं होगा तो देश कैसे विकसित होगा। यह बजट जमीनी वास्तविकता से दूर है। कांग्रेसी नेता श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2014 में भारत पर 55 लाख करोड़ रुपये कर्ज था, जोकि अब वर्ष 2023-24 में बढ़कर 205 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 9 वर्ष में भारत पर 192% कर्ज बढ़ा है। यदि उनकी विकास की परिभाषा यही है तो आने वाले समय में देश कहां जाएगा, यह तो ईश्वर ही जान सकता है। अरुण चौहान ने कहा कि इस बजट में गरीब, बेरोजगार, मध्यम वर्ग और किसानों के लिए कुछ नहीं है। उद्योगपतियों को रेवड़ियां बांटी गई हैं। श्री चौहान ने कहा कि महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने जैसा कोई काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट छोटा और निराशाजनक है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!