दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य आयोजन

खबरे शेयर करे -

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य आयोजन

रुद्रपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप 2025-26 का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता फैसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में फॉइल, सेबर और एपे वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए, जिनमें उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से आए 124 से अधिक फैसर्स ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पंकज शुक्ला, विशिष्ट अतिथि श्री भारत भूषण, श्री सोनू चुघ तथा श्री भूपेश धुम्का उपस्थित रहे, साथ ही श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर, अध्यक्ष फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखण्ड तथा श्री देवेन्द्र सिंह बिष्ट सेक्रेटरी फेंसिंग एसोसिएशन, उत्तराखंड ने भी प्रतियोगिता की गरिमा बढ़ाई।

डीपीएस रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर वि‌द्यालय व जनपद का नाम रोशन किया :

वंशिका चिलाना रजत (U-17 कैडेट एपे) एवं कांस्य (U-20 जूनियर)

मन्नत कौर कांस्य (U-17 कैडेट फॉइल)

हरबानी कौर चौथा स्थान (U-17 कैडेट फॉइल)

कुशाग्र गुसांई रजत (U-17 कैडेट सेबर) एवं स्वर्ण (U-14 सब जूनियर)

गुंजन राजप्रोहत रजत (U-14 सब जूनियर सेबर)

पंखुरी शुक्ला स्वर्ण (U-14 सब जूनियर सेबर)

वैष्णवी जिमिवाल कांस्य (U-14 सब जूनियर फॉइल)

पार्थ बिस्वास कांस्य (U-14 सब जूनियर एपे)

परी शर्मा स्वर्ण (सीनियर एपे)

सार्थक जैन स्वर्ण (U-14 सब जूनियर)

अर्पिता शर्मा स्वर्ण (कैडेट) एवं रजत (जूनियर व सीनियर)

निहारिका – कांस्य (जूनियर व सीनियर)

वेदांश राठौर कांस्य (जूनियर)

मुकुल चुराया कांस्य (सीनियर व जूनियर)

इवेलिन कांस्य (U-14 सब जूनियर एपे)

विद्यालय के खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर सभी को बधाई दी गई।

अध्यक्ष – फॅसिंग एसोसिएशन उत्तराखण्ड श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा की डीपीएस रुद्रपुर के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि हमारे विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे बच्चों का यह जज्बा और उपलब्धि अनुशासन, परिश्रम और उत्कृष्टता का प्रतीक है। मैं सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”


खबरे शेयर करे -