रजत शर्मा, रुद्रपुर
प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद से प्रदेशभर के कॉलेजों में चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी हो गया है। जिसमें 24 दिसंबर 2022 को छात्र संघ चुनाव किये जाने पर सहमति बनी है। कुमांऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना 19 दिसम्बर को जारी की जायेगी। जिसके बाद 20 दिसम्बर को नामांकन पत्र की बिक्री, 21 दिसंबर को नामांकन, 22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी एवं 23 दिसंबर को आम सभा के बाद 24 दिसंबर को चुनाव होना तय हुआ है। मतदान होने के उपरांत परिणाम की घोषणा व शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसको लेकर सभी प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं।
रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी चुनावी माहौल गर्म हैं। सभी प्रत्याशी दिन रात मेहनत कर जीत दर्ज करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। महाविद्यालय के चुनाव प्रभारी डॉ. सरबजीत सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक महाविद्यालय में करीब 7000 मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन विद्यार्थीयों का मत ही उनके भाग्य का फैसला कर पायेगा, जो 24 दिसंबर 2022 की शाम को साफ हो जायेगा।