




*एस सी गुड़िया आईएमटी के विद्यार्थियों ने किया यूनिको प्लास्ट का औद्योगिक भ्रमण।*
*काशीपुर* बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के एमबीए, बीबीए, बीसीए एवं बीकॉम (ऑनर्स) के विद्यार्थियों ने महुआखेड़ा गंज स्थित प्लास्टिक प्रोडक्ट का निर्माण की जानी मानी कंपनी यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर आनंद सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर सुनीता सजवान के नेतृत्व में गए उक्त छात्र छात्राओं के दल ने सर्वप्रथम कंपनी के प्लांट हेड श्री आशीष खंडेलवाल एवं एचआर डिपार्टमेंट के सुरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे प्लांट का भ्रमण किया विद्यार्थियों ने इस अवसर पर प्लांट में निर्मित होने वाली सभी प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के निर्माण की पूरी प्रक्रिया को जाना एवं समझा कि किस प्रकार रॉ मैटेरियल तैयार होता है और उसके बाद प्रोडक्ट तैयार होकर उसके पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन आदि विषयों की पूरी जानकारी प्राप्त करी साथ ही प्लांट हेड ने सभी मशीनों की जानकारी दी कि कौन सी मशीन किस प्रोडक्ट को किस प्रकार तैयार करती है । अंत में कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती संगीता लड्डा एवं निदेशक अभिषेक लड्डा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है हर व्यक्ति के अंदर प्रतियोगिता के भाव अवश्य होने चाहिए हमें भविष्य में किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है उसकी प्लानिंग हमें छात्र जीवन से ही करनी पड़ती है, क्योंकि आप लोग सभी प्रबंधन के विद्यार्थी हैं इसलिए आपके अंदर यह गुण अधिक तेजी से विद्यवान होना आवश्यक है उन्होंने विद्यार्थियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बहुत सारे गुण दिए और वर्तमान परिवेश में सरकार द्वारा उद्योगों को किस प्रकार सुविधा दी जा रही है उसके बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए। औद्योगिक भ्रमण कर लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित है यहां बताते चले की संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उप प्राचार्य डाक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, सास्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डाक्टर नीरज आत्रेय सहित समस्त प्रबन्ध समिति लगातार विद्यार्थियों को इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण कराने के लिए तत्पर रहती हैं जिससे विद्यार्थी व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में अपने भविष्य को स्वर्णिम बना सके।

