सांई फार्मेसी कॉलेज जसपुर में चल रही खेल प्रतियोगिता के समापन पर छात्रों को किया गया पुरस्कृत

खबरे शेयर करे -

सांई फार्मेसी कॉलेज जसपुर में चल रही खेल प्रतियोगिता के समापन पर छात्रों को किया गया पुरस्कृत

जसपुर। साई इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, फार्मेसी कॉलेज में वीक के समापन के दौरान खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल, सील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जहां कॉलेज में फार्मेसी, पॉलिटेक्निक, डिग्री, बीएड. तथा नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा मिलजुलकर बैडमिन्टन, खो-खो, बॉलीवाल, क्रिकेट, कबड्डी, रस्साकस्सी आदि खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर क्रिकेट में डिग्री के छात्रों ने बाजी मारी तथा कबड्डी में पॉलिटेक्निक विजयी रहा। बैडमिन्टन में नर्सिंग में इकरा एवं डिग्री के पुष्कर ने बाजी मारी। वालीबॉल में फिर से डिग्री के छात्रों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के चैयरमैन राजकुमार सिंह ने सभी विजयी टीम को ट्रॉफी व देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मौहम्मद सलमान, प्रज्ञा चौधरी, डॉ. ममता सिंह, सुमित पाठक, नेहा, मयंक कुमार, रविन्द्र, तरुण, प्रशांत वशिष्ठ, अमित भारती, पंकज कश्यप, रविंद्र बर्गली, अतुल शर्मा, कौशल कुमार, मुबीन अहमद, राजविन्दर कौर, प्रियंका धामी, नदीम अकरम आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -