Homeउत्तराखंडसुभाष अरोड़ा का मास्टर भारतीय फुटबॉल टीम में हुआ चयन

सुभाष अरोड़ा का मास्टर भारतीय फुटबॉल टीम में हुआ चयन

Spread the love

सुभाष अरोड़ा का मास्टर भारतीय फुटबॉल टीम में हुआ चयन

 

इस बैंकॉक में होने वाले मास्टर्स विश्व कप फुटबॉल टूनमिंट में विश्व की १६ टीम में भाग लेंगे। कोलबिया भारत, इंडोनेशिया, ईरान, लाओस, मलेशिया, म्यांमार नेपाल, फिलिपींस, सिंगापुर, श्री लंका, थाईलैंड टीम मोर, वियतनाम, अमेरिका। यह वर्ल्ड कप थाईलैंड में उठाई थाने में ६ दिसंबर से ११ दिसंबर तक खेला जाना है ।सुभाष अरोड़ा जो की जून में एशिया कप मास्टर फुटबॉल टूनमिंट क्योंकि जकार्ता में खेला गया था भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तथा अपने खेल से लोहा मनवा चुके हैं सुभाष अरोड़ा दिन जिनकीकी आयु ६३ वर्ष पूर्ण हो चुकी है इस उम्र में सक्रिय फुटबॉल खेल युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उत्तराखंड फुटबॉल को सुभाष अरोड़ा ने अपने अथक प्रयासों से बुलंदियों पर पहुंचा है अभी विगत माह में सुब्रतो कप मैं रनर अप रहकर पूरे भारत में उत्तराखंड का प्रथम लहराया उत्तराखंड को इतिहास में यह अवसर ५३ वर्षों के बाद प्राप्त हुआ इसी कड़ी में अभी कॉर्बेट एफसी फुटबॉल क्लब उत्तराखंड का पहल क्लब है जो जिसको तीन स्टार रेटिंग पान का सौभाग्य मिला है उत्तराखंड के निवासियों के लिए यह गर्व की बात है इतिहास में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को मिलकर आजादी के ७० वर्षों में पहला क्लब है जिसको यह सम्मान मिला है अभी तक इतिहास में उत्तर प्रदेश के भी किसी क्लब को यह सभा के प्राप्त नहीं हुआ है पूरे भारत में अखिल भारतीय फुटबाल संघ अपने मनको के आधार पर फुटबॉल क्लबो की रेटिंग कर उनको एक्रीडिटेशन कर स्टार कैटिगरी प्रदान करता है अभी तक रिलायंस फाउंडेशन फुटबॉल क्लब मात्र ५ स्टार रेटिंग पर है तथा बेंगलुरु फुटबॉल क्लब, बीएफएस को चार स्टार रेटिंग दी गई है तथा मात्र ६ ऐसे भारतीय क्लब हैं जिनकी रेटिंग ३ स्टार है इनमें से कॉर्बेट एफसी है ७४ क्लब ऐसे हैं जिनकी रेटिंग दो एवं एक तारा है उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है भारत के प्रमुख १० क्लब में चौथे स्थान पर कॉर्बेट एफसी का नाम है श्री सुभाष अरोड़ा को मुख्यमंत्री माननीय श्रीपुष्कर सिंह धामी तथा विधायक शिव अरोड़ा जी तथा मेरा रामपाल सिंह जी की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी देवेंद्र बिष्ट एवं धीरेंद्र पवार जी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा जी ने शुभकामनाएं दी।

 

 


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!