सफलता: 968 ग्राम अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, महिला भी शामिल

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ ऊधमसिंह नगर पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने 968 ग्राम अफीम के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है।
एसएसपी ऊधमसिंह नगर के निर्देशन पर नशाखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चैकिंग के दौरान खटोला मोतीपुर नंबर 1 के पास एक वाहन को रोकने का ईशारा किया गया। तो वाहन चालक द्वारा वाहन को पीछे की तरफ मोड़ने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त ही भागने का मौका दिये बिना ओमिनी वैन यूपी 25 डीबी 9210, जिसमे कुल चार लोग बैठे थे, को पकड़ लिया। चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रमोद शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी गुरगावा मस्तकिल थाना सिरौली जिला बरेली बताया और वाहन में बैठे 4 व्यक्तियों द्वारा अपने पास अवैध अफीम होना बताया। जिस पर उक्त सूचना से सीओ सिटी को अवगत कराकर उनकी मौजूदगी मे तलाशी ली गयी। जिसमें प्रमोद कुमार उपरोक्त के पास से 220 ग्राम अफीम तथा चालक सीट के बगल वाली सीट पर बैठी महिला अनीता शर्मा पत्नी प्रमोद शर्मा निवासी गुरगावा मस्तकिल थाना सिरौली जिला बरेली के पास से 228 ग्राम तथा वाहन के पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति मो0 तस्लीम पुत्र कल्लू निवासी सहदरा थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 के पास से 290 ग्राम तथा गुच्छन खां पुत्र छुन्नु खां निवासी शिवपुर थाना सिरौली जिला बरेली उ0प्र0 के पास से 230 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम के स्रोत के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर उक्त सम्बन्ध मे कोई भी जानकारी नही मे होना बताया गया तथा वाहन के कागजात तलब करने पर कागजात उपलब्ध नही होने पर वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया। वहीं अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *