



रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने आज विकास खण्ड रुद्रपुर का औचक निरीक्षण किया। जिससे वहां तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर अनुपस्थित ब्लाक मिशन मैनेजर सतेंद्र सिंह, डाटा एंट्री आपरेटर सुप्रभा, कनिष्ठ अभियंता अफराज व राहुल वर्मा पर नाराजगी जताते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान सीडीओ विशाल मिश्रा ने अधिकारियों व कर्मचारियों के परिचय पत्र आदि जांचे व नाम पट्टिका मेजों पर होने पर नाराजगी भी जताई। वहीं मौजूद दस्तावेजों व अभिलेखों का रख रखाव संतोषजनक नहीं पाया गया और अनियमितताएं भी मिली। जिसपर सीडीओ विशाल मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश बीडीओ को दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं व कार्य दुरुस्त करने को निर्देशित किया। साथ ही प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में आधे निर्माण की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता को स्थिति स्पष्ट कर अवगत कराने के निर्देश दिये।