श्याम टॉकीज रोड स्थित मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम मे भागवत कथा के सातवें दिन स्वामीनारायण चैतन्य जी महाराज ने गौ रक्षा और दान पुण्य के संदर्भ में कथा का वर्णन किया

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर -श्याम टॉकीज रोड स्थित मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम मे भागवत कथा के सातवें दिन स्वामीनारायण चैतन्य जी महाराज ने गौ रक्षा और दान पुण्य के संदर्भ में कथा का वर्णन किया ।उन्होंने कहा कि कभी भी सक्षम व्यक्ति के दान देने से धन घटता नहीं बल्कि उसे पर ईश्वर की अपार कृपा बरसती है और वह दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता है ।उन्होंने कहा कि दान दिए धन ना घटे कह गए दास कबीर, इसी का अनुपालन करते हुए हर सक्षम व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार दान पुण्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को माता की संज्ञा दी गई है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति गौ रक्षा का संकल्प ले ,क्योंकि गाय का सिर्फ दूध ही काम नहीं आता बल्कि गोमूत्र और गोबर भी औषधि का कार्य करते हैं ।उन्होंने कहा की गायों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। स्वामीनारायण चेतन्य जी महाराज ने कहा की धर्म विहीन व्यक्ति पशु तुल्य हो जाता है और जो प्रारब्ध में लिखा है वही भविष्य में तय होता है। उन्होंने कहा की कई जन्मों के बाद मनुष्य की योनि प्रदान होती है ऐसे में हर व्यक्ति को धर्म पर आस्था रखते हुए समाज में सदगुण फैलाना चाहिए और प्रेम भाव से आगे बढ़ना चाहिए। भागवत कथा के सातवें दिन समाजसेवी भारत भूषण चुघ और उनकी पत्नी पूजा चुघ जजमान रहे ।जिन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की भागवत कथा के उपरांत हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें चुघ परिवार ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इस दौरान निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ,विपिन जलोतरा, सुरेश ढींगरा , ,अमित गंभीर, धीरेंद्र मिश्रा, पवन अग्रवाल, संजीव अरोड़ा ,शकुंतला देवी, सुभाष खंडेलवाल, विजय फुटेला, संजीव अरोड़ा सुरेश मदान अशोक अरोरा ओम प्रकाश सक्सेना शकुंतला अनेजा राज अरोरा शशि अरोरा नवनीत शर्मा अमित सक्सेना सुमित सक्सेना रविन्द्र शर्मा नंदलाल शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -