स्वरूपणखा की कटी नाक, रावण ने किया सीता हरण का इरादा

खबरे शेयर करे -

मारीच बनेगा माया मृग, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बनेंगे साधु रावण

श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के आठवें  दिन शुभारंभ टाटा स्टील उत्तराखंड के हैड बिहारी लाल छोमवाल द्वारा विधिवत रूप पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया,

उनके साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पवन गाबा “पल्ली” ,श्री साईं कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर शेखर जुयाल, केसरी फ्रूट्स के स्वामी आशु मिड्ढा, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे
श्री छोमवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम जी के नाम का सिमरन करने से बेड़ा पार होता है, हमें प्रभु श्री राम जी का सिमरन हमेशा करते रहना चाहिए इसी से जीवन में सुख शांति और आनंद का अनुभव होता है, प्रभु श्री राम किस प्रकार एक साधारण मनुष्य से मर्यादा पुरुषोत्तम राम बने , वनवास से लेकर राज तक का सफर किस प्रकार उन्होंने किया यह हमें प्रभु श्री राम जी की लीला से देखने को मिलता है

श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई

रामलीला के मंचन में स्वरूपनखा ,नकटी खर दूषण वध ,रावण दरबार, रावण मारीच संवाद तक की लीला का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया जिसमें स्वरूपनखा की भूमिका अन्नू घई,राम की भूमिका गौरव गांधी ,लक्ष्मण की रवि कक्कड़, सीता की केशव शर्मा, रावण की जीतू गुलाटी, मारीच की नरेश घई,खर की विजय परुथी,दूषण की बिट्टू अरोरा ने निभाई , मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया

आज की लीला के मंचन में प्रथम दृश्य में सीता हरण राम विलास सीता की खोज राम सुग्रीव मित्रता राम की शबरी से भेंट बाली वध की लीला का मंचन आपको दिखाया
साधु रावण की भूमिका में आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अभिनय करेंगे

इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के सरपरस्त संजय ठुकराल , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राकेश छाबड़ा, राजकुमार भुसरी, निर्देशक नरेश घई, जीतू गुलाटी, जोली कक्कड़,  ,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,प्रचार मंत्री  जगमोहन अरोरा , मंत्री विजय परुथी, भारत भूषण ,चेतन खनिजो, राजीव झाम, गर्व गुलाटी, पुष्कर नागपाल, चिराग जुनेजा, विशान्त भसीन ,वरुण जल्होत्रा ,सौरभ भुसरी , रमेश गुलाटी , राजीव भसीन, अमर परुथी, विशांत भसीन आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *