रुड़की: बहन की केयर करना भाई को पड़ा भारी, जीजा ने खोया आपा; काट दी साले की नाक
महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन और उसके भांजे की तबीयत खराब थी। शुक्रवार 10 मई को उनका जीजा रहीस उसकी बहन को लेने के लिए आया हुआ था, जिस पर महिला के स्वजन ने रहीस से कहा कि जब तबीयत ठीक हो जाएगी तो ले जाना।
आरोप है कि उसके जीजा ने अपने बेटे को उठा लिया और उसे लेकर जाने लगा। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी होने लगी और मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ा कि रहीस ने अपने साले जुल्फिकार उर्फ मानू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और इस हमले में जुल्फकार की नाक कट गई।
पुलिस ने रहीस को हिरासत में लिया
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने जुल्फिकार को घायल अवस्था में 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने रहीस को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।