होली चाइल्ड स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

खबरे शेयर करे -

होली चाइल्ड स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया
शिक्षक दिवस समारोह

होली चाइल्ड स्कूल में डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के सम्मान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रांगण में डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के फोटो के समक्ष विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, प्रधानाचार्य श्री मिन्टू दूबे, उप प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी व श्रीमति मंजू अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर, श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में अपनी अनुपम अभिनय प्रस्तुति द्वारा सभी को भावविभोर कर दिया। शिक्षकों ने भी कविता पाठ व अपने संदेशों के माध्यम से बच्चों का माार्गदर्शन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि हम सबको डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जीवन के आदर्शों का पालन करना चाहिए तथा बच्चों को अपने माता-पिता व गुरू के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

विद्यालय के वाईस चेयरमैन श्री विकास बत्रा जी ने गुरू की महत्ता को बताते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


खबरे शेयर करे -