



सुल्तानपुर पट्टी – एक तरफ जहां सीएम धामी नगर पंचायत सुल्तानपुर को सफाई व्यवस्था और विकास के लिए सम्मानित कर रहे हैं। सच तो यह है कि यहां की सड़को ओर नालियों की हालत देखी नही जा सकती वार्ड बासियो को इसका सामना लम्बे समय से करना पड़ रहा है । वार्ड बासियो का कहना है उन्होंने इसकी सूचना भी नगर पंचायत को कई बार दे चुके हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वार्ड बासियो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की जल्द ही कोई निस्तारण नहीं किया तो अनशन किया जाएगा। नगर पंचायत को सम्मानित होने के साथ-साथ नगर की सड़को और सफाई व्यवस्था पर गौर करना की जरूरत है।