




मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की और अग्रसर

जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” विधानसभा सम्मेलन का आयोजन
रुद्रपुर
भाजपा जिला कार्यालय, में आज “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” विधानसभा सम्मेलन का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद बलराज पासी रहे
अपने भाषण में पासी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है
उन्होंने सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण को आत्मनिर्भर भारत के लिए मूल स्तंभ बताया
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
सम्मेलन में वक्ताओं ने यह संकल्प लिया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र, ग्राम और नगर तक पहुँचाया जाएगा, ताकि समाज का हर वर्ग सशक्त और सक्षम बन सके।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल कुमार जिंदल, महामंत्री तरुण दत्ता, मेयर विकास शर्मा, पूर्व मेयर रामपाल, प्रीत ग्रोवर, संतकबीर मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धिरेन्द्र मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, अक्षय अरोरा, रोशन अरोरा, विजय तोमर, प्रमोट मित्तल, मोर सिंह, अक्षय गेहलोत, सुरेंद्र चौधरी, शालिनी बोरा, स्वाति शर्मा, अर्चना राय, और ममता जीना सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे


 
			 
			 
			