



किच्छा। शहर विधायक तिलकराज बेहड़ ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बनने के बाद से जिस तरह से गुंडा गर्दी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, वह किसी भी नजरिए से सही नहीं है। आए दिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला होना इस बात का सबूत है कि इस तरह के हमले सिर्फ बदले की भावना से हो रहे हैं। किच्छा में कांग्रेसियों पर हुए जानलेवा हमलों का जवाब कौन देगा, प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकती है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
श्री बेहड़ ने कहा कि कुछ समय पहले से ही किच्छा में राजनेतिक संगरक्षण में कांग्रेसियों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। पूर्व में बंटी पपनेजा, अंकुश गुम्बर, गुलशन सिन्धी और अब दीप हंसपाल पर जानलेवा हमला हुआ है। प्रदेश की भाजपा सरकार में गुंडा राज इतना बढ़ गया है कि अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नही है सरे बाजार हमलावर आते हैं ओर हमला करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि गुलशन सिंधी पर जो जानलेवा हमला हुआ था उसमे पुलिस प्रशासन द्वारा मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले को रफा दफा कर दिया था, यदि उक्त प्रकरण में अपराधियों पर कठौर कार्यवाही हुई होती तो गत दिनों जो दीप हंसपाल पर हमला हुआ है यह नही होता अपराधियों पर लगाम लगाने में प्रदेश की भाजपा सरकार नाकाम साबित हो रही है।
श्री बेहड़ ने कहा कि राजनेतिक संगरक्षण में जिस तरह से कांग्रेसियों पर हमले हो रहे हैं इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है।